आवाज बेचो पैसे कमाओ
आज मैं ऐसे काम के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमें आप अपनी आवाज बेचकर कर लाखो पैसे कमा सकते हैं आपको इस काम मे कार्टून,फिल्में ,नाटक ,को अपनी भाषा में dubbed करना पड़ता है जैसे - doremon, छोटा भीम, आदि। किसी कस्टमर को आपकी आवाज पसंद आ जाती है तो वह आपको join कर लेता है और पहले ही पेमेंट दे देता है
रजिस्ट्रेशन।
चरण 1 आपको अपने गूगल या अन्य किसी वेब कर voice 123.com को सर्च करना है
चरण 2 अब आपको अगले पेज पर ऊपर की साइड sign up पर क्लिक करना है फिर अगले पेज पर as a voice actor पर क्लिक करना है
चरण 3 अब अगले पेज पर आपसे भाषा पूछेगा जिस भाषा में बोलना चाहते हैं आप 1 या उससे भी अधिक भाषा चुन सकते हैं भाषा भरने के बाद next पर क्लिक कर दें
चरण 4 अब अगले पेज पर आप से पूछेगा कि आप किसकी आवाज बेचना चाहते हैं उस पर क्लिकनलर देंगे जैसे male adult पर क्लिक करके next क्लिक कर देना अगले पेज पर आप से पूछेगा कि आप आवाज किस प्रकार भेजना चाहते हैं आप को इस फोटो की तरह इन ऑप्शन पर क्लिक करके next पर क्लिक कर देना है फिर location में india भर देना है
आप जितने ऑप्शन चूनगे उतनी ही काम मिलने के चांसेज बढ़ेंगे
चरण 5 अब आप से पूछेगा कि आप अपनी आवाज कैसे बेचना चाहते हैं यानी कि साधारण या म्यूजिक के साथ या इफेक्ट लगाकर आप अपनी मर्जी से चुन सकते हैं नहीं तो इस फोटो की तरह कर सकते हैं फिर next पर क्लिक करना है
अब आप से पूछना कि आप हमारी डिटेल्स किस प्रकार चाहते हैं तो आपको अपनी ईमेल आईडी भर देनी है फिर continue पर क्लिक कर देना है उसके बाद से पूरा नाम भरने को कहेगा आप को बो भर देना है फिर continue पर क्लिक कर देना है
चरण 6 अब आपको continue पर क्लिक कर देना है फिर अगले पेज पर complete your profile पर क्लिक करना है उस के बाद कुछ ऐशा पेज खुलेगा जिसमे आप को फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
चरण 7 अब आपको अपना फोटो लगा देना है वहा पर आपका नाम लिखा आ जायगा इस के बाद अगली लाइन में आपको अपनी आवाज के बारे में कुछ लिखना है अगली लाइन में अपने बारे में कुछ लिखना है इन सब को भरने के बाद save पर क्लिक करना है
अब अगले पेज पर आपको अपनी आवाज डालने को कहेगा आपकी आवाज के लिए एक एप बता रहा हु आप को उस से record करनी है उस एप में अपनी आवाज को अच्छा बना सकते है इफेक्ट डालकर , रिकॉर्डिन में पीछे आने वाली आवाज को भी हटा सकते है आप को गूगल प्ले स्टोर पर lexis audio editor एप को डाउनलोड कर लेना है
चरण 8 जब आपकी peofile बन जायगी तो निचे कि साइड Add sample का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है
इस के बाद अगले पेज पर click or droup file here to upload पर क्लिक करना है आप ने जो आवाज रिकॉर्ड करी होगी आप को फाइल मैनेजर से चुन कर अपलोड कर देनी है अब आप को sample name में कुछ भी नाम भर सकते है , फिर language को चुनना है जिस आवाज में रिकॉर्डिंग करी है फिर gender चुनना है अब purpose of recording में आप को 2 ऑप्शन चुन ने है फिर save कर देना है
चरण 9 अब आप को नीचे की साइड आना है वाह पर payment method में pencil के साइन पर क्लिक करना है और paypal पर क्लिक करना है फिर सेव पर क्लिक कर देना है
चरण 10 अब आप को 3 लाइन पर क्लिक करना है जैसे की फोटो में है फिर उसमे नीचे की साइड your account email पर क्लिक करना है
चरण 11 आपको दोबारा से 3 लाइन पर जाकर your account पर क्लिक करना है फिर नीचे जाकर change your password पर क्लिक करना है फिर अपने एक पासवर्ड बना लेना है और नीचे वाली लाइन में दोबारा से टाइप करना है फिर set password पर क्लिक करना है। बस आप इस कर रजिस्टर हो जाएंगे
यदि क्लाइंट को आपको आवाज अच्छी लगी तो वो इस पर आपसे संपर्क करेगा।